हरिद्वार।
हरिद्वार जिले में आदर्श आचार संहिता का लगातार उल्लंघन देखने को मिल रहा हैं और लगातार इन मामलों में आयोग द्वारा कार्यवाही भी की जा रही हैं। लेकिन फिर भी कई जगह खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मामला सामने आया जिसमे सुखविंदर कौर लहरी सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा जिलाधिकारी से लिखित में शिकायत देकर बताया कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के निवर्तमान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण में लगातार सैकड़ों लोगों को लेकर विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिसके चलते आदर्श आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां पर कोरोना कि कोई भी गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा है।
हरिद्वार निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य सुखविंदर कौर लहरी ने स्वामी यतिस्वरानंद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उनका कहना है कि जिले में धारा 144 भी लागू है आचार संहिता भी लगी हुई है और कोविड-19 ने भी अपना भयंकर रूप ले रखा है लेकिन उसके उपरांत भी सैकड़ों लोगों को लेकर प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी तहरीर पर स्वामी यतिस्वरानंद को नोटिस भेज दिया गया है।
