बिजनौर।

संवादाता सुरेंद्र कुमार

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा विधानसभा वार नामांकन कक्षों का किया गया कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, प्रशासनिक नोडल अधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि विधान सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रियपा शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि आयोग द्वारा 28 जनवरी, 22 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधान सभाओं की नामांकन प्रक्रिया कलैक्ट्रेट परिसर स्थित भवनों में सम्पन्न की जाएगी, जिसके लिए विधानसभावार कक्षों का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने नामांकन कक्षों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 17-नजीबाबाद के लिए पुराना जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष, 18-नगीना अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व कार्यालय कक्ष, 19-बढ़ापुर कलैक्ट्रेट के नये भवन का पूर्वाे हाल, 20-धामपुर अपर जिलाधिकारी प्रशासन न्यायालय कक्ष नई बिल्डिंग, 21 नहटौर जिलाधिकरी न्यायालय नई बिल्डिंग, 22-बजनौर के लिए उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय कक्ष, 23-चांदपुर के लिए कलैक्ट्रेट के नये भवन का उत्तरी हाल तथा 24-नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के नामांकन के लिए कलैक्ट्रेट के नये भवन का दक्षिणी हाल निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए प्रत्याशी द्वारा केवल एक वाहन अनुमन्य है, जिसे लोक निर्माण विभाग अथवा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्थापित वेरिकेटिंग के पास खड़ा किया जा सकता है तथा प्रत्याशी को कलैक्टेट्र गेट से पैदल अधिक से अधिक दो व्यक्तियों के साथ नामांकन स्थल पर नामांकन के लिए आ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन का समय पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 तक निर्धारित किया गया है। नामांकन की जांच के लिए 29 जनवरी, तथा नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी,2022 निर्धारित है। उन्होंने यह भी बताया कि 21 जनवरी, से 28 जनवरी,22 तक संचालित नामांकन प्रक्रिया के दौरान 22, 23 एवं 26 जनवरी,22 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन कार्य नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह तथा पुलिस नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामार्ज होेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए नामांकन की सभी प्रक्रियाएं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *