हरिद्वार।

रानीपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान के जगजीतपुर में खुले चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मेयर अनीता शर्मा, स्वामी शंम्भू गिरी, स्वामी बृहस्पति गिरी ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर अनीता शर्मा ने कहा कि 10 साल से बीजेपी विधायक विकास करने में नाकाम रहे हैं। बीजेपी शासन में महंगाई बढ़ती जा रही है। महंगाई के चलते महिलाएं बहुत परेशान हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर 500 रूपए में दिया जाएगा।

रानीपुर को बनाएंगे आदर्श विधानसभा-राजबीर सिंह चौहान

जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि सीवर लाईन नहीं होने से क्षेत्र की जनता परेशान है। विधायक आदेश चौहान क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने में भी नाकाम रहे हैं। भाजपा सरकार जनता से किए वादे पूरे करने में नाकाम रही है। कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। सरकार बनने पर जनता की परेशानियों को दूर किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यो को पूरा कराया जाएगा। रानीपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकासित किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, अजय दास, सुंदरसिंह मनवाल, नरेश सेमवाल, प्रशांत चौहान, देवेश, सुमित त्यागी, राजकुमार, गौरव शर्मा, आकाश, अजीत कुमार, विक्रांत कुमार, सतीश दुबे आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

https://ullekhnews.com/?p=13133हरिद्वार-राज्यपाल द्वारा की गई रेडक्रॉस सचिव की विशेष सराहना; मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *