हरिद्वार।

गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गंगा का दुग्धाभिषेक और पूजा अर्चना कर घाटों व झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले लोगों व तीर्थ यात्रियों को भोजन वितरित किया। गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि समाज के गरीब, असहाय, वंचित वर्ग की मदद के लिए एक वर्ष पूर्व ट्रस्ट का गठन किया गया था। गठन होने के पश्चात ट्रस्ट समाजसेवा में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। एक वर्ष में ट्रस्ट की और से कई गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग किया गया। गरीब बच्चों को कापी, किताबें व लेखन सामग्री वितरित कर शिक्षित समाज बनाने में योगदान किया।

कमल खड़का ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में प्रतिवर्ष गंगा स्नान के लिए लाखों यात्री आते हैं। बाहर से आने वाले यात्री हरिद्वार की एक स्वच्छ सुन्दर छवि मन में लेकर वापस जाएं। इस दृष्टिकोण के तहत ट्रस्ट की और से सफाई अभियान चलाकर गंगा घाटों को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यो में समाज का भरपूर सहयोग ट्रस्ट को मिल रहा है। सभी के सहयोग से ट्रस्ट सेवा कार्यो को निरंतर जारी रखेगा।

गरीब, वंचितों की मदद ही ट्रस्ट का उद्देश्य-कमल खड़का

समाजसेवी सन्नी वर्मा ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट उल्लेखनीय योगदान कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा संचालित सेवा कार्यो से सभी को प्रेरणा मिल रही है।

सपना खड़का एवं शालू शर्मा ने कहा कि आपसी सहयोग से ही एक आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। सभी को गरीब, असहाय, वंचित वर्ग की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी श्याम बोहरा, ललित कुमार सोनी, सन्नी वर्मा ने विशेष सहयोग किया। इसके अलावा शालू शर्मा, हर्षित शर्मा, आदेश कुमार, मेघनाथ मण्डल, अशोक शर्मा, विश्वनाथ घोष, संजय अग्रवाल, गीता देवी, अरविंद यादव, कैलाश राठौड़, अभिषेक शर्मा, भैरो सिंह बिष्ट, भगवान दास, विशाल अग्रवाल, अरुण, अभिजीत, जुल्फिकार खान, मनोज कुमार यादव ,किशन, मंगल वर्मा, विक्की, राजीव कुमार, सुचित मौर्य आदि ने भी सहयोग किया। 

https://ullekhnews.com/?p=12577बिजनौर: नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया लूट की घटना को अंजाम, लाखों के आभूषण लूटकर हुए फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *