उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को संपन्न हुआ और अब दूसरे चरण की तैयारियों जोरों पर हैं। वहीं इस बीच उन्नाव में पिछले दो महीने से लापता एक दलित लड़की का शव समाजवादी पार्टी के नेता के खेत में मिलने से सियासत तेज हो गई है। मृत लड़की के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसके साथ दरिंदगी की गई थी। उसके गले की हड्डी टूटी मिली है और गला दबाकर हत्या करने के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के सिर पर दो चोट के निशान मिले हैं। लड़की की मां अपनी बेटी के लिए परेशान थी और लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने कूद गई थी। इसके साथ ही उसने 24 जनवरी को आत्मदाह का प्रयास भी किया था और अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगा था।
यूपी के उन्नाव में बीते दो महीने से लापता दलित लड़की का शव बरामद हुआ है। उन्नाव के कब्बा खेड़ा गांव में सपा सरकार में मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह की ख़ाली पड़ी ज़मीन से ये शव बरामद हुआ है।
8 दिसंबर से लड़की लापता थी। 9 दिसंबर को लड़की की मां ने फ़तेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी।
न्यूज़ चैनल ”आज तक” से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा है कि फ़तेह बहादुर समाजवादी पार्टी में थे, जिनका निधन हो चुका है। आरोपी से समाजवादी पार्टी का कोई नाता नहीं है, न ही वो पार्टी के सदस्य हैं।
इसी के साथ अखिलेश यादव ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि एफ़आईआर दर्ज़ होने के बाद भी पुलिस ने इतना वक्त क्यों लगा।
अखिलेश ने कहा, ”पुलिस किस बात का इंतजार कर रही थी. क्या पुलिस सो रही थी? यूपी की पुलिस क़ानून व्यवस्था को बेहतर करेगी या नहीं?”
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफ़नाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला है। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के ख़िलाफ़ तुरंत सख़्त कानूनी कार्रवाई करे।”
उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) February 11, 2022