पथरी।
पथरी क्षेत्र के गांव दुर्गा गढ़ के चौराहे से पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो पांच सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और पुलिस ने सौ लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना पथरी पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बाइक पर सवार एक व्यक्ति चरस लेकर पथरी क्षेत्र में आ रहा है। पुलिस में दुर्गागढ़ गांव के नजदीक तिराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान लक्सर की ओर से बाइक पर एक व्यक्ति नजर आया। पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो व्यक्ति ने बाइक को सड़क किनारे डालकर खेतों के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी इस्तियाक निवासी मुंडलाना थाना मंगलौर को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर बाइक से एक किलो पांच सौ ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही दूसरी ओर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुरजीत सिंह निवासी शदेवपुर के पास से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की आरोपी मौके से फरार हो गया। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने लाखों की शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार