ज्वालापुर।
आगामी विधानसभा 2022 सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में जनवरी 2022 में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पंकज पूर्व में शराब तस्करी करने में जेल जा चुका है तथा पंकज के विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत किए गए आगामी विधानसभा चुनाव में उक्त शराब तस्करी कर चुनाव माहौल को खराब ना करें जिस कारण उक्त के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उक्त व्यक्ति को आगामी विधानसभा 2022 के परिप्रेक्ष्य में एक महीने के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए थे। इसी क्रम में को अपराधी पंकज को जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में नियमानुसार पुलिस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए हरिद्वार जनपद के सीमाओं के बाहर 1 माह के लिए जिला बदर किया गया।

नाम पता अभियुक्त
1-पंकज पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
