नरेंद्र प्रधान
आज उतराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत से नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं देव शुक्ला ने संगठन के पदाधिकारीयों सहित भेंट की और पुष्पगुच्छ प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की,
मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत ने पं देव शुक्ला द्वारा सौहार्द भेंट एवं शुभकामनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की और चर्चा में मुख्य रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी सेना नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पंहुचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है, उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पं देव शुक्ला से कहा कि आप जिस महत्वपूर्ण पथ पर अग्रसर हैं उसके लिए आपको साधुवाद और हम सब मिलकर प्रतिज्ञाबद्ध हैं कि तीसरी बार 2024 मे फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे,पं देव् शुक्ला ने भी मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत को उत्तराखंड में मोदी जी के विजन को साकार करने और उनकी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री से भेंट में नरेंद्र मोदी सेना के पदाधिकारीयों में मुख्य रूप से संस्थापक डॉ शिववीर भदौरिया, रा०अध्यक्ष पं देव शुक्ला, रा०संगठन महामंत्री नीरज कौशिक, पूर्व न्यायधीश एवं समाजसेवी डॉ मीनाक्षी स्वराज,श्रीमती प्रगति, प्र०अध्यक्ष सतेंद्र चौहान,युवा प्र०अ०अमित रावत,प्र०मंत्री राणा, डॉ अमित पांडे सम्मिलित रहे