निशान्त चौधरी
महाकुम्भ शिवरात्रि शाही स्नान पर मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत पत्नी सहित हरिद्वार हरकीपौडी पँहुचे ओर गंगा पूजन कर उत्तराखंड के जनजीवन की मंगल कामना की, शाही स्नान में सम्मिलित सन्तजनों पर पुष्पवर्षा की औऱ उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, मुख्यमंत्री के आदेश पर आज कई कुंतल गुलाब और गेंदे के पुष्पों की वर्षा हेलीकॉप्टर के माध्यम से कराई गयी, मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत का स्वागत गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया और उनको प्रसाद भी भेंट किया गया, ततपश्चात मुख्यमंत्री ने मुख्य अखाड़ो में जाकर आचार्य और महामंडलेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया,
इस मौके पर प्रेस से वार्ता में उन्होंने कहा कि महाकुम्भ भव्य रूप से मनाया जायेगा,सन्त महात्माओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के निर्देश प्रशासन को दे दिए गए हैं और आम श्रद्धालुओं पर भी नरमी बरती जाए एवं उनसे अतिथि देवों-भवों से व्यवहार किया जाए,
आपको बता दे कि पिछले दिनों की राजनीतिक गहमागहमी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था और एकदिन पहले ही पौडी से सांसद तीर्थसिंह रावत की मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी हुई है, आज कार्यभार सम्भालते ही तीर्थसिंह रावत महाकुम्भ पँहुचे और शिवरात्रि पर गंगा पूजन कर मंगल कामना की।
