मुंबई।
फिल्मी दुनिया के फेमस सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी का 69 की उम्र में निधन हो गया।
दुनिया भर में बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी ने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली। सामने आई जानकारी के मुताबिक उन्हें सेहत संबंधी कई परेशानियां थीं और वो पिछले करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे।
जानकारी के मुताबिक, बप्पी लहरी मशहूर गायक ‘ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया’ नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।
बता दें ये ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया’ बीमारी में नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट होती है। इसके कुछ कारणों में अधिक वजन, जीभ का बड़ा आकार और टॉन्सिल प्रमुख होते हैं। ओएसए की वजह से रक्त में ऑक्सीजन का स्तर घट जाता है और नींद में बाधा पड़ने से हृदय रोग और उच्च रक्तचाप का जोखिम भी बढ़ने लगता है।
बप्पी लहरी के बारे में बात करें तो उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था और उनके माता-पिता ने उनका नाम आलोकेश लहरी रखा था। उनके माता पिता अपरेश लहरी और बंसुरी लहरी दोनों ही बंगाली सिंगर और म्यूजिशियन थे और अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। बप्पी लहरी ने तीन साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था, जिसकी शिक्षा उनके माता-पिता ने उन्हें दी थी। वैसे तो बप्पी लहरी डिस्को स्टाइल गानों के लिए जाने जाते थे लेकिन उन्होंने कई मधुर गीत भी गाए जैसे चलते चलते और ज़ख्मी के गाने।