दीप सिद्दू अपनी कार में महिला मित्र के साथ जा रहा था उसकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी।
पुलिस का कहना है कि महिला खतरे से बाहर है पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी कहना मुश्किल है कि यह हादसा है या फिर किसी ने योजना बनाकर यह घटना कराई गयी है उसकी महिला मित्र को खतरे से पूरी तरह बाहर बताया जा रहा है उल्लेखनीय है कि लाल किले पर हंगामा करने के बाद दीप सिद्धू के फरार होने पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था दबी जुबान से इस घटना को पंजाब चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
लाल किला हिंसा में पुलिस ने कुल 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें दीप सिद्धू मुख्य आरोपी थे, उन पर लाल किले पर भीड़ को उकसाने और लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने का आरोप था। उनके खिलाफ 26 जनवरी 2021 को कोतवाली थाने में यूएपीए और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
उस समय सिद्धू की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था। फरवरी 2021 में दीप को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अप्रैल 2021 में उन्हें कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी।
https://ullekhnews.com/?p=13228आज है वर्ल्ड रेडियो डे, क्यों होता है खास; जानें इस साल की थीम