दिल्ली।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा श्रम रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की बेटी शुभा का विवाह एडवोकेट रमन के साथ हुआ। विवाह समारोह दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित यादव के सरकारी बंगले में आयोजित किया गया। समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह, भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बीरला आदि के साथ साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत सरमा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आदि भी उपस्थित रहे, इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव सहित धर्मगुरु भी उपस्थित रहे।

सत्तारुढ़ भाजपा नेताओं के साथ साथ विपक्ष के नेता मल्लिकाअर्जुन खडग़े, शरद पवार, गुलाम नबी आजाद, प्रफुल पटेल आदि भी वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। हालांकि यह विवाह समारोह था, लेकिन इससे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की राजनीति का भी अंदाजा लगता है। जिस तरह देश के प्रमुख राजनेताओं और व्यक्तियों ने विवाह समारोह में उपस्थिति दर्ज करवाई उससे प्रतीत होता है कि राष्ट्रीय राजनीति में भूपेंद्र यादव का महत्वपूर्ण स्थान है। आमतौर पर राष्ट्रपति ऐसे पारिवारिक समारोह में उपस्थित नहीं होते हैं, लेकिन 18 फरवरी को यादव की बेटी के विवाह के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति दर्शाती है कि यादव का विपक्ष में मान सम्मान है। मालूम हो कि यादव राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं और उनकी स्कूली व कॉलेज की शिक्षा अजमेर में हुई है। गत 14 फरवरी को बेटी के विवाह के उपलक्ष में यादव ने राजस्थान और हरियाणा के जनप्रतिनिधियों को हरियाणा स्थित अपने गांव जमाल पुर में आमंत्रित किया था, तब अजमेर के कई जनप्रतिनिधि ही उपस्थित रहे।

दलितों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को हरियाणा हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *