बहादराबाद।
अजय पुत्र हरपाल सिह निवासी पीठ बाजार थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार के द्वारा तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 118/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में अभि0 से चोरी का माल सहित जनपद स0पुर से बरामद किया गया अभियुक्त के कब्जे से 32500/- रुपये चोरी किये गये बरामद हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त –
1- आकाश पुत्र शिव कुमार निवासी मुस्सेपुर मण्डावार जिला बिजनौर उ0प्र0
बरामदगी-
1-32500/- रुपये बरामद होना
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 विजय प्रकाश
2-कानि0 1048 अमित भट्ट
