हरिद्वार।

मिल मालिकों की मनमानी के चलते गन्ना किसानों के खेत से उठाया नहीं जा रहा है। ‌लिहाजा खेतों में पड़ा हुआ गन्ना सड़ने लगा है। गन्ना उठाने के लिए किसानों को लगातार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके चलते किसानों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को गन्ना उठाने को लेकर किसानों ने सहकारी गन्ना समिति कार्यालय ज्वालापुर पर धरना प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की। ‌ किसानों के धरना प्रदर्शन के उपरांत सचिव प्रभारी गौतम नेगी ने किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। उन्होंने किसानों को दो ट्रक ड्राइवर के साथ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए कार्यालय का ताला खोल दिया।

गौरतलब है कि ज्वालापुर सीतापुर और सराय के किसानों का गन्ना लक्सर चीनी मिल के मालिक नहीं उठा रहे हैं। इसके चलते किसानों का छलावा गन्ना खेत में सड़ने लगा है। किसानों ने गन्ना उठान को लेकर लगातार दो दिनों तक सहकारी गन्ना समिति कार्यालय के चक्कर काटे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर मंगलवार को उन्होंने एरिया का घेराव करते हुए तालाबंदी की।
किसानों का आरोप है कि मिल मालिकों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ज्वालापुर, सीतापुर और सराय के किसानों के खेतों से गन्ना उठाया नहीं जा रहा है।‌ बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। इसके चलते खेतों में पड़ा गन्ना सड़ने लगा है और इससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। ‌

राजकुमार चौहान ने बताया कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है मजबूरन किसानों में ज्वालापुर कार्यालय में सचिव प्रभारी कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी की और चेतावनी दी अगर जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही सहकारी गन्ना समिति के सचिव गौतम नेगी ने बताया कि मिल मालिकों से बात हो गई है और उन्होंने दो ट्रक ड्राइवर के साथ भेज दिए हैं । अब समय पर किसानों के खेतों से गन्ने का उठान होगा।

सचिव के आश्वासन पर किसानों ने तत्काल अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और कार्यालय को पुनः खोल दिया।

इस मौके पर अर्जुन चौहान , मनोज चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़े:-  शासन द्वारा सँचालित 102,108 निःशुल्क एम्बूलेंन्स सेवा को और बेहतर बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *