देहरादून।
प्रदेशभर के जिन अभ्यर्थियों ने दिसंबर 2021, जनवरी एवं फरवरी 2022 में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए आवेदन किया था उनकी भर्ती परीक्षा 12 मार्च के बाद आयोजित होंगी।
पुलिस विभाग में कांस्टेबल-1521, पुलिस दूरसंचार विभाग हेड कांस्टेबल-272, पुलिस विभाग उपनिरीक्षक व अन्य- 221, पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर- 93, गन्ना निरीक्षक- 78, विभिन्न विभाग में कनिष्ठ अभियंता-76 , मत्स्य निरीक्षक, 28, राजकीय पर्यवेक्षक- 28, दुग्ध पर्यवेक्षक-09, पर्यवेक्षक (कैनिंग)-08, सहायक विकास अधिकारी-06, बागान पर्यवेक्षक- 04, गार्डन ओवरसियर- 01, बीज परीक्षण सहायक के-02, फार्म पर्यवेक्षक-01
आयोग ने मत्स्य निरीक्षक पद के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की है। शैक्षिक योग्यता किसी भी विवि से मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधि होनी चाहिए।
राजकीय पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी, बीज परीक्षण सहायक व फार्म पर्यवेक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी नौ मार्च तक आवेदन कर सकता है।
गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, गार्डन ओवरसियर पर्यवेक्षक (कैनिंग) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित है।
अन्य विभाग के रिक्त पदों की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है।
‘चुनाव आचार संहिता से पहले आयोग ने करीब 15 विभाग के रिक्त 23 सौ से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी।
कुछ रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है।
दिसंबर व जनवरी में जिन रिक्तियों के आवेदन फार्म भरे जा चुके हैं आचार संहिता के बाद पहले उन पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अप्रैल आखिरी तक सभी भर्ती परीक्षाओं को संपन्न करने की कोशिश की जाएगी।
ये भी पढ़े:- नाली निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी