उत्तराखंड
हरीश रावत लगातार उत्तराखंड में पोस्टल बैलट में धांधली का आरोप लगा रहे हैं इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग से भी शिकायत कांग्रेस कर चुकी है वही हरीश रावत ने एक वीडियो आपने ट्विटर पोस्ट के जरिए वायरल किया है जिसमें वह सीधे तौर पर निर्वाचन आयोग से संज्ञान लेने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं ट्विट में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक आदमी कैसे पोस्टल बैलेट में वोट देता नजर आ रहा है।
हरीश रावत ने ट्वीट कर ये लिखा, “एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?”
एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?@UttarakhandCEO pic.twitter.com/yAd4UVPpLh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 22, 2022
ये भी पढ़े:- लालू यादव को पांच साल की सजा; वकील ने 16 बीमारियों का हवाला देते हुए कम से कम सजा देने की मांग