हरिद्वार।
सुचारू यातायात व्यवस्था में प्रवर्तन व संचालन के साथ-साथ जन जागरूकता की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसी के परिपेक्ष में डीआईजी/ एसएसपी हरिद्वार व यातायात निदेशक महोदय के मार्गदर्शन मे तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में स्टॉप लाइन के महत्व के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 
जिसके तहत पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में यातायात पुलिस के द्वारा सामाजिक कल्याण विकास समिति के सहयोग से स्टॉप लाइन का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया तथा बैनर व प्लेकार्ड आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक किया गया। यह अभियान दिनांक 23-2- 2022 से दिनांक 28-2-2022 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिवस स्टॉप लाइन का पालन करने वाले 200 वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा व स्टॉप लाइन का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान की जनता द्वारा सराहना की जा रही है।
सपा प्रत्याशी द्वारा तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी चंदौसी को मतगणना कार्य से हटाने की मांग
