कीव
यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. इस बीच खबर आई है कि रूस की सेना ने चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है. इसकी जानकारी यूक्रेन के प्रधानमंत्री Denys Shmygal ने दी, ये वही न्यूक्लियर प्लांट है जहां आज से 36 साल पहले परमाणु रिसाव की वजह से भयंकर तबाही हुई थी।
रूसी सेना को नहीं रोक पाया यूक्रेन
यूक्रेन के प्रधानमंत्री Denys Shmygal ने कहा कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट और उसके आसपास के एक्सक्लूशन जोन पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है।
बता दें कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट में 26 अप्रैल 1986 को भयंकर हादसा हुआ था. चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट में रिसाव हुआ था. जान लें कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट की इस भयंकर घटना पर एक सीरीज भी बन चुकी है। ये सीरीज साल 2019 में बनी थी। जान लें कि चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट में रिसाव का प्रभाव रूस, बेलारूस और यूरोप के कई देशों पर हुआ था।
यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डे मिसाइलों से उड़ाया; रूस हुआ आक्रामक
