सहरसा

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर स्टेडियम के बाहरी परिसर में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष सह राज्य सचिव निरंजन कुमार एवं मंच संचालन जिला प्रवक्ता राणा राकेश कुमार के द्वारा किया गया।

धरना-प्रदर्शन के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 35 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी सहरसा को सौंपा गया। जिसमें शिक्षकों के द्वारा पुरानी पेंशन का लाभ देने, केंद्रीय शिक्षकों की भांति वेतनमान देने, नियमित शिक्षकों की तरह सेवा शर्त बतौर उन्नयन प्रवृत्ति, ग्रेच्युटी, ग्रुप बीमा, वेतन निर्धारण में इंडेक्स की बाध्यता की समाप्ति, बेसिक ब्रेड को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, सहायक शिक्षकों की प्रोन्नति का लाभ और प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान,नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान, 1 अप्रैल 2011 से 15% वेतन वृद्धि का लाभ, गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति, महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण पर रोक, पुरुष शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण के बदले अंतर जिला स्वैच्छिक स्थानांतरण का लाभ देने, मूल वेतन पर ईपीएफ की कटौती एवं सरकारी अनुदान का लाभ देने, सेवाकाल में मृतकों के आश्रितों को इपीएफ फंड से आर्थिक लाभ देने, मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।

संघ के जिला सचिव अमीन अकबर ने कहा कि संघ के आह्वान पर 8 मार्च को बिहार विधानमंडल के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं पटना जाएंगे। आज की धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने धरना को संबोधित किया।जिसमे कर्मचारी महासंघ गोप गुट के राज्य उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव अमीन अकबर, कोषाध्यक्ष सूर्यनारायण कुमार, कार्यालय सचिव अमरेंद्र कुमार,प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, संजय कुमार सुमन, अरविंद कुमार, कुमारी नूतन, नवल किशोर, दिग्विजय कुमार रजक, बिंदु कुमार, प्रखंड सचिव पांडव नारायण पंडित,कुमारी रीना, बंधन पासवान, हरेराम कुमार, हिमांशु शेखर झा, सुमन सिंह, कोषाध्यक्ष गणेश रजक,अजीजुर रहमान, वली अहमद,जहांआरा, दशरथ तांती, नीलम कुमारी, कंचन कुमारी, कलीमुद्दीन, ज्योतिष कुमार, सुधीर कुमार,अनुज सिंह, अरविंद कुमार चौधरी,अभिनंदन यादव, जवाहर कुमार, मृदुला कुमारी, मीरा कुमारी, विभा कुमारी, मेघा चौधरी, प्रवीण, रेखा, सत्यवान कुमार,लाल बहादुर यादव, अनिल, सुनील,पंकज, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।

ये भी पढ़े:–  लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र मुरादाबाद की ओर से राष्ट्रपति को भेजा गया संकल्प स्मरण पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *