हरिद्वार।
मेला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता का राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज चैंपियनशिप में चयन होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है।
बताते चलें कि डॉ राजेश गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विभागीय शतरंज चैंपियनशिप जीतने के उपरांत राज्य स्तरीय चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग में हर्ष की लहर व्याप्त है।
महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, और उत्तराखंड के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने डॉ राजेश गुप्ता को बधाई दी है। डा राजेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें बचपन में अपनी माता स्व विनोद गुप्ता से शतरंज खेलने की प्रेरणा मिली।अन्य खेलों में डॉ गुप्ता की रुचि है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, कैरम, में ऑल इंडिया मेडिकल के 5 मेडल मिले हैं। डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में खेलों के अभाव में बच्चों का विकास थम गया है। आधुनिक बच्चों के हाथों में मोबाइल है और वे खेलों से दूर हो चुके हैं। खेलों में प्रतिस्पर्धा करने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का बखूबी सामना कर सकते हैं। इसलिए वह सभी अभिभावकों से अपील करते हैं कि वह अपने बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित करें और उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर, महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर सुरेश, शिवनारायण सिंह दिनेश नोटियाल सचिन, अजय रानी, रजनी, आदि कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई दी।