रूडकी।

सिविल लाइंस रूडकी जनपद हरिद्वार चोरी के शत प्रतिशत माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार रमजानी पुत्र खैराती निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर हरिद्वार के द्वारा कोतवाली रुड़की पर सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके निवास स्थान बिरला भट्टा लंढोरा जौरासी में चोरी कर ली है सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली रुड़की में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक आनंद मेहरा के सुपुर्द की गई।

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की के कुशल नेतृत्व में टीम का गठन कर सुरागरसी पता करते हुए तलाश एवं चेकिंग अभियुक्त गण में पुलिस टीम द्वारा ढंडेरा रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति छोटा पुत्र खुदा बख्श निवासी ग्राम बिकवाली थाना आवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष को मय माल के गिरफ्तार किया गया।

 

जिसके कब्जे से चोरी का माल,1 जोड़ी पायल, कान के बुंदे ,गले का लॉकेट, गले का हार,पैर के बिछुए ,हाथ के कंगन आदि सामान बरामद हुआ अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक आनंद मेहरा व कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह मुख्य रहे।

ये भी पढ़े:- ज्वालापुर-50 पव्वे् रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब व मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *