ऋषिकेश
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के बीच सकुशल ऋषिकेश वापस लौटी मेडिकल की छात्रा तमन्ना त्यागी से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछी| इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने तमन्ना त्यागी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी|
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से लगातार संपर्क में रहे, इससे पहले भी विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों से मिलकर इन हालातों में ढांढस बंधाते हुए परिजनों को धैर्य रखने की बात कही थी एवं सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया था| इसके बीच आज तमन्ना त्यागी के ऋषिकेश में गंगा नगर स्थित आवास पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ने सकुशल वापस आने पर खुशी जताते हुए बिटिया का हौसला बुलंद किया|
इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने तमन्ना त्यागी से यूक्रेन में लड़ाई के हालातों के बीच उनकी आपबीती सुनी| तमन्ना ने भी विधानसभा अध्यक्ष से यूक्रेन के वर्तमान हालातों को साझा किया| युद्व के माहौल को देख सहमी तमन्ना के मुताबिक यूक्रेन में हालात बेहद गंभीर है। तमन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार की कोशिश के बाद ही वह अपने वतन वापस लौट पाई है जिसके लिए बिटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर तमन्ना त्यागी के पिता अतुल त्यागी, माता रीना त्यागी, पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे|
ये भी पढ़े:- लाइव शो में रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने दिया इस्तीफा, देखें VIDEO
