गाजियाबाद

फरीन
जिला गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के अंतर्गत 29 जनवरी को थाना मेघनगर पर पूजा पत्नी अमित कुमार निवासी कृष्णा नगर बागू द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पुत्री नैना उम्र 19 वर्ष पत्नी अमित कुमार 30 दिसंबर से गुम है जिसकी थाना सूचना विजय नगर पर दर्ज की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम द्वारा गुमशुदा की बरामदती हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय नगर मय उपनिरीक्षक अंकित चौहान द्वारा जांच मे सर्विलांस से मिले इनपुट के आधार पर पूछताछ के दौरान गुमशुदा नैना के प्रति अमित कुमार के जब गहन पूछताछ की गई तो अमित ने बताया कि उसने नैना को 30 दिसंबर को ही अपने साथियों रिश्तेदार देवेंद्र व सुनील के साथ मिलकर गला घोट कर हत्या कर दी और शव को गजरौला के पास जंगल में ले जाकर फेंक दिया था जिसके संबंध में थाना गजरौला जनपद अमरोहा पर मुकदमा अपराध संख्या 773/2021धारा 302/201 भादवी दर्ज है। अमित व उसके साथियों को हत्या के प्रयुक्त मारुति वैन नंबर UP21BZ7693 सहित गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना विजय नगर पर दहेज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़े:-  वन बंधु परिषद राष्ट्रीय महिला समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *