हरिद्वार  

कृष्ण कुमार त्यागी केन्द्र व्यवस्थापक आईडीजैड आरसीपी कालेज किशनपुर रूडकी हरिद्वार ने सूचना दी गई कि हमारे आर0सी0पी0 कालेज मे भारतीय कृषि अनुसंधान की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है जिसमें दो व्यक्ति अनाधिकृत रुप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे है। हमारे स्टाफ को जब इस बारे मे जानकारी हुई तो वह कालेज से बाहर निकल गये और अभियुक्त शहर से भी बाहर भागने वाले है इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम कालेज में भेजी गयी तथा घेराबन्दी कर मौके से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे । गिरफ्तार व्यक्तियो को पूछताछ करने पर अपना नाम 1- परमजीत पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम गरनावठी जिला रोहतक हरियाणा 2- विजय पुत्र राजकुमार नासी मारूथ जिला झज्जर हरियाणा ने सामुहिक रुप से बताया कि हम सुमित कुमार के बजाय परीक्षा देने के लिए आये थे सुमित ने ही हमे अपने आधार कार्ड ,एडमिट कार्ड, 1 अदद ड्राईविग लाईसेन्स , 1 अदद पैन कार्ड व 1 पासपोर्ट फोटो दी थी ।वह भी हमारे साथ ही कालेज के बहार थे जो पुलिस के आने पर मौके से फरार हो गये।अभि0गणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 191/2022 धारा- 419/420/511/120बी भा0द0वि0 व 3/6 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1988 पंजीकृत कर हस्ब कायदा कारण बताकर दिनांक 5.03.2022 को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आज मान0 सक्षम न्यायालय में वास्ते न्यायिक अभिरक्षा पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:-  शेन वार्न के आखिरी 20 मिनट, दोस्तों ने की थी जान बचाने की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *