हरिद्वार
अध्यक्षा, अलकनन्दा के निर्देशन एंव जिला अध्यक्षा लता रावत व रेखा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन हरिद्वार, निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी आपरेशन के मार्ग दर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन्स रोशनाबाद हरिद्वार में आगामी 08.03.2022 को महिला दिवस के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप चिकित्सा सिविर लगाया गया।
उक्त चिकित्सा सिविर में चिकित्सको की व्यवस्था मनोज कुमार द्वारा की गयी। चिकित्सा सिविर में डा0आदिति गुप्ता IVF, डा0 जगदीश कुमार (मेडिसीन ),डा0 भीमदत्त सेमवाल, डा0 अंजली के0 सिंह (Gynaecology), डा0 मनोज त्यागी (हडडी विशेय़ज्ञ) द्वारा चिकित्सा सिविर में अपना योगदान दिया। इस चिकित्सा सिविर को सफल बनाने में अवध विहारी चैरिटिवल ट्रस्ट ने सहयोग दिया।

ये भी पढ़े:- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन
