हरिद्वार।
बिलाल हेदर
लंढौरा क्षेत्र में गन्ना कोल्हू, फैक्ट्री से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को य़ह खुली चुनौती दे रहे हैं। जिससे क्षेत्र में बीमारियां फैलने का डर लोगों को सता रहा है। प्रशासन का भी इस तरफ ध्यान नहीं है। जिसके चलते और कोल्हू ,फैक्ट्री आदि स्वामियों के हौसले बुलंद हैं। प्रशासन की दिखवा मात्र कार्रवाई के बाद भी यह लोग नही मानते। लंढौरा क्षेत्र में दर्जनों गन्ना कोल्हू , फैक्ट्री उघोग चल रहें है। गन्ना कोल्हूओ में कपड़ा, प्लास्टिक, रबड़,पॉलिथीन जैसी चीजों का दिन रात इस्तेमाल करते हैं। इसके जलने से विषैला काला धुआं हवा में फैलता है और जिससे टीबी, खांसी,दमा,चर्मरोग, सांस की गंभीर बीमारियां फैलने का डर लोगों को सता रहा है । क्षेत्र में रहने वालों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है । कस्बे के लोगों का कहना है कि जब रास्ते में गुजरते हैं। तो कोल्हू, फैक्ट्री से निकलने वाला काला धुआं सांस द्वारा शरीर में जाता है।जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। भले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंतित हो लेकिन यह चिंता मात्र दिखावा है। लंढौरा क्षेत्र में लोगों को सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है, वायु प्रदूषण कस्बे में फैल रहा है और शासन प्रशासन द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नही की जा रही है जिसके चलते वायु प्रदूषण फैलाने वालों के हौसले बुलंद है।
ये भी पढ़े:- पशु चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार