नई दिल्ली ।
पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की तरफ से एक मिसाइल दागी गई जो कि उसके पंजाब प्रांत में गिरी। अब इस मामले में रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है । रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई थी ।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस पर एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है । मंत्रालय ने कहा कि पता चला है कि जो मिसाइल तकनीकी खराबी की वजह से फायर हुई थी वह पाकिस्तान के इलाके मे गिरी थी, यह घटना बेहद खेदजनक है, मंत्रालय ने यह भी कहा कि राहत की बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है ।
On 9 March 2022, in the course of routine maintenance, a technical malfunction led to the accidental firing of a missile. The Government of India has taken a serious view and ordered a high-level Court of Enquiry: Ministry of Defence
— ANI (@ANI) March 11, 2022
बता दें कि भारत की तरफ से मिसाइल फायरिंग को लेकर पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी को समन किया था। पाकिस्तान ने इस पर कड़ा विरोध भी जताया था, इस पर पाकिस्तान की तरफ से पारदर्शी जांच की मांग की गई थी।
भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि बिना उकसावे के भारत की ओर से एक सुपरसोनिक मिसाइल दागी गई। यह मिसाइल पाकिस्तान सीमा से करीब 124 किमी अंदर गिरी। इस मिसाइल को पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रेस किया था। पाकिस्तान ने कहा था कि यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी इस घटना पर चिंता जताई।
ये भी पढ़े:- आम आदमी पार्टी की सराहनीय पहल, सरदार भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान
