बीजिंग
ब्यूरो रिपोर्ट
राजकुमार
कोरोना वायरस के बाद चीन में अब नए वायरस का खतरा पैदा हो गया है। वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन ने 90 लाख की आबादी वाले एक शहर में लॉकडाउन लगा दिया है।
मुख्य बातें
1- कोविड के बाद चीन में नए वायरस का खतरा सामने आया है
2 – कोरोना वायरस का पता भी सबसे पहले चीन के वुहान में चला था
3- देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में फैल गया और महामारी बन गई
कोरोना वायरस के बाद चीन में अब नए वायरस के प्रकोप की आशंका के बीच 90 लाख की आबादी वाले एक शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिस तरह से कोरोना वायरस चीन में पहली बार सामने आया और फिर यह देखते ही देखते दुनियाभर में फैल गया और महामारी की शक्ल ले ली, उसे देखते हुए अब नए वायरस के प्रकोप को लेकर लोगों में डर और संशय बढ़ता जा रहा है।
चीन ने चांगचुन के उत्तर-पूर्वी औद्योगिक केंद्र में लॉकडाउन लगाया है, जहां 90 लाख की आबादी रहती है। यहां नए वायरस के फैलने को देखते हुए यह लॉकडाउन लगाया है। यहां निवासियों को घर पर रहने और सामूहिक परीक्षण के तीन दौर से गुजरने को कहा गया है, जबकि गैर-आवश्यक व्यवसायों को बंद कर दिया गया है। परिवहन लिंक निलंबित कर दिए गए हैं। चीन में स्थानीय स्तर पर इस नए वायरस के ट्रांसमिशन के 397 केस सामने आए हैं, जिनमें 98 मामले जिलिन प्रांत के हैं, जो चांगचुन से सटा है।
ये भी पढ़े:- तकनीकी खामी से पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर भारत ने जताया खेद