पटना
कहते हैं कि एकतरफा प्यार जानलेवा होता है और इसे करने वाला किसी की जान लेने और देने, दोनों का माद्दा रखता है। एक ऐसे ही सिरफिरे प्रेमी की करतूत सामने आई है जिसके डर से एक जोड़े को मजबूरन पुलिस की मौजूदगी में ब्याह रचाना पड़ा। मामला प्रेम-प्रसंग का है जिसमें महबूबा तो एक है लेकिन उसके महबूब यानी आशिक दो-दो।
पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में जब थाने में ये शादी हुई तो लोग भी हैरान रह गए। थाने में पुलिस की मदद और उन्हीं की सुरक्षा में इस प्रेमी जोड़े की शादी हुई। यह शादी थाना परिषद क्षेत्र शिव मंदिर में इसलिए कराई गई क्योंकि इन दोनों के प्रेम के बीच में एक तीसरा सिरफिरा आशिक लगातार लड़की को धमकी दे रहा था। लड़की के परिवार को मारने के अलावा भी वो कई तरह की धमकी देता था साथ ही पुलिस को भी 100 डायल में फोन करता था और गुमराह कर लड़की और उसके बहन के घर में शराब कि गलत जानकारी देकर छापेमारी करवाता था।
लड़की की बहन और परिवार के सदस्यों का फोन नंबर लेकर यह धमकी देने का काम सोनू साव नाम के एक सिरफिरे के द्वारा किया जाता था। यही वजह है कि लड़की और उसके प्रेमी ने थाने पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में थाना के पास मंदिर में विवाह करवाया। लड़की और लड़की के प्रेमी की शादी भी तय हो चुकी थी और सिरफिरा उसमें आड़े आ रहा था।
दानापुर के रहने वाले सोनू कुमार से पीएमसीएच की रहने वाली अनुपमा जो फिलहाल फुलवारी शरीफ के बिरला कॉलोनी में अपनी बहन के यहां रहती थी का प्रेम प्रसंग पिछले 7 वर्षों से चल रहा था। अनुपमा कुमारी जो कि प्रेमिका है का कहना है दोनों के परिवार वालों ने शादी भी तय कर दी थी लेकिन सिरफिरे की वजह से लगातार परिवार डरा हुआ था।
यही वजह है कि पुलिस के पास दोनों गए और सुरक्षित शादी करने का मांग किया जिसके बाद फुलवारी शरीफ पुलिस ने दोनों को परिवार के साथ बगल के मंदिर में पूर्व वार्ड पार्षद कौलेश्वरी देवी के नेतृत्व में शादी कराने का जिम्मा दिया। मंदिर में प्रेमी सोनू ने अपनी प्रेमिका अनुपमा को जीवन संगिनी बनाया और मांग भर कर सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया। शादी के बाद थाना में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान ने भी आशीर्वाद देकर के सुखी संपन्न रहने की कामना के साथ ही दोनों को थाने से या का करते विदा किया। कि दोनों में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। साथ ही किसी तरह की मुश्किल आने पर पुलिस को कॉल करके बुलाए ताकि हम उनका मदद कर सकें।
इन दोनों प्रेमी जोड़ों को मिलाने वाली पूर्व वार्ड पार्षद कालेश्वरी देवी ने कहा कि हमारे पास यह दोनों आए थे। कि इन दोनों की शादी करवा दी जाए। इन दोनों की शादी पहले से ही तय हो चुकी थी। लेकिन एक सिरफिरा इन लोगों को तंग कर रहा था जिसके बाद हमने फुलवारीशरीफ थाने में कंप्लेन किया। इसके बाद पुलिस ने एक्शन में लेते हुए कार्रवाई शुरू की और अब दोनों की शादी हो चुकी है।
ये भी पढ़े:- हाथरस केस : दुष्कर्म और किशोरी की जलाकर हत्या के मामले में जेल गया मोनू रिहा