कानपुर
कानपुर में महाराजपुर इलाके के नारायणपुर गांव में ग्राम प्रधान के यहां जन्मदिन की रंगारंग पार्टी थी। इस पार्टी में बार बालाओं का डांस भी रखा गया था। प्रधान ने दावत में सुनहला इलाके के चौकी इंचार्ज पवन दुबे को भी आमंत्रित किया था। रात को जब बार बालाओं का डांस शुरू हुआ तो चौकी इंचार्ज पवन दुबे को भी आमंत्रित किया था। रात को जब बार बालाओं का डांस शुरू हुआ तो चौकी इंचार्ज भी मस्ती करने लगे। इसी दौरान बार बलाएं डांस करते हुए दारोगा पवन दुबे के सामने पहुंच गईं। ‘दरोगाजी चोरी हो गई’ गाने पर बार बालाओं ने दारोगा पवन दुबे के सामने ठुमके लगाने शुरू कर दिया। एक साथ चार-चार बार बालाओं से घिरे दारोगा पवन दुबे ने हाथ जोड़कर उनसे तो मुक्ति पा ली लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
थाने के एसओ और अन्य पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में चला अश्लील डांस।
वीडियो वायरल होने से मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। ठुमकों के साथ नोट उड़ाते भी नजर दरोगा जी आए ।
ये भी पढ़े:- हाथरस केस : दुष्कर्म और किशोरी की जलाकर हत्या के मामले में जेल गया मोनू रिहा