ऋषिकेश।

ऋषिकेश प्रेस क्लब के तत्वाधान में ऋषिकेश स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को प्यार, सौहार्द और मिलन के इस पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी। इस दौरान प्रेस क्लब द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल के चौथी बार ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने पर पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के साथ साथ उनकी जीत में मीडिया की भी विशेष भूमिका है जिनके द्वारा सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया गया साथ ही जनता की समस्याओं को सरकार से रूबरू किया गया।

मिडिया हमेशा से ही समाज का अहम अंग रहा है जो समाज के अंदर रहकर दर्पण की तरह काम करता है ओर जनता की समस्याओं के मुद्दों के साथ साथ शासन् ओर प्रशासन् में भी तालमेल बिठाकर चलता है ओर यही कारण है की मीडिया को देश के विकास में चौथा स्तम्भ माना है। उन्होंने कहा की प्रदेश के विकास में मीडिया की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है।

अग्रवाल ने सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे। इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया।

इस अवसर पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, सचिव दुर्गा नौटियाल, बसंत कश्यप, नीरज राणा, पार्षद प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, कविता शाह सहित कई पत्रकार गण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- जनपद में पॉलीथिन के प्रयोग की रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन; प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिये हानिकारक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *