हरिद्वार।
महारुद्रा एजुकेशन इंस्टिट्यूट के निदेशक मीनू चौधरी ने होली मिलन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है। इस पर्व में सामाजिक भेदभाव को भुलाकर लोग एक साथ मिलकर लोग मनाते हैं।इसीलिए होली मिलन का पर्व कहा जाता है।
गौरतलब है कि नंदपुरी कालोनी, आर्यनगर में महारूद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट प्रबन्धन द्वारा बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे संस्थान की शिक्षकों एवं छात्राओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
इस अवसर पर महारुद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर मीनू चौधरी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “जिस प्रकार होली की अग्नि में पवित्र आत्मा प्रह्लाद की रक्षा होती है और बुराई भस्म हो जाती है उसी प्रकार नारी शक्ति को अपनी ऊर्जा और संस्कारों को कर्मठता की अग्नि में तपा कर स्वयं को मजबूत करना होगा।”
मुख्य शक्ति बन परिवार और समाज मे अग्रणी भूमिका निभानी होगी। होली मिलन कार्यक्रम में प्रिया, नैना, अनु, शालू, ऋतुजा, भूमिका, शालिनी, नीलम, पायल, दिव्या, आदि की मुख्य रूप से सहभागीता रही।
यह भी पढ़ें:- होली पर खाये हेल्दी गुंझिया; जानिए कुछ खास तरीके