भिवानी।

नगराधीश विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। विजय कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेवा के अधिकार कानून के तहत निर्धारित समयावधि में लोगों को सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सेवाएं प्रदान करने के दौरान नागरिकों से उनका फीडबैक लिया जाए, जिससे पता चले कि नागरिक उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं से कितने संतुष्ट हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि फाईलों को बिना किसी ठोस कारण के रिजेक्ट न करें। सीएमजीजीए गौरव सिरोही और डीआईओ पंकज बजाज ने सरल पोर्टल, ई-ऑफिस की विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की और विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

विजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को समय पर सेवाएं प्रदान करने के लिए राईट टू सर्विस एक्ट लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के 31 विभागों की 546 सेवाएं राईट टू सर्विस एक्ट में नोटिफाइड हैं, जिसमें सेवा प्रदान करने के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की गई है, ताकि लोगों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए नागरिक सरल पोर्टल पर अपने आवेदन करते हैं, जिन पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई करनी होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अनावश्यक रूप से देरी न करें ताकि जिले का सरल पोर्टल रैंक सुधरे। इसी प्रकार से उन्होंने ई-ऑफिस, सीएम विंडो व एसएमजीटी की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी फाइलों का आदान-प्रदान ई-ऑफिस के माध्यम से करें। उन्होंने अधिकारियों को सीएम विंडो पर लंबित मामलों का तुरंत प्रभाव से निपटारा करने को कहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लचर कार्यप्रणाली वाले विभागों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सरल पोर्टल पर धीमी कार्रवाई किए जाने पर बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पशुपालन विभाग, जनस्वास्थ्य, मार्केटिंग बोर्ड, कृषि विभाग, भवन एवं अन्य निर्माण बोर्ड, स्थानीय शहरी निकाय, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण आदि विभागों के अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पुलिस विभाग द्वारा सरल पोर्टल पर त्वरित सेवाएं प्रदान करने के चलते विभाग की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और उप पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने अपने विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों ने निर्देश कि अन्य विभाग भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें ताकि जिला की रैंक बेहतर हो। उन्होंंने बताया कि ऑनलाईन सेवाओं की मुख्यमंत्री स्वयं समीक्षा करते हैं।

इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्मा राम गोदारा, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, यातायात प्रबंधक भरत परमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, बिजली विभाग से संजय रंगा, निर्वाचन तहसीलदार जयबीर सिवाच, एईटीओ शमशेर सिंह व एलओ अनूप सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- लगभग 12 फिट लम्बा अजगर सड़क पार करते हुए बनाया वीडियो देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *