भिवानी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय चौधरी बंसीलाल पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जल संरक्षण जागरुकता सेमीनार का आयोजन किया गया।

इस सेमीनार का आयोजन प्राधिकरण, जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को जल संरक्षण एवं संचय की शपथ दिलवाई और जल बचाओ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

जागरूकता कार्यक्रम में जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जिला सलाहकार अशोक भाटी, सिंचाई और जल संसाधन विभाग के डीपीएमयू कुलविंद्र व प्राधिकरण से विधिक स्वयं सेवक राजेश बिष्ट, यशवीर सिंह, मनीषा व अंतू ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण, संचय एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। पानी की महता को लेकर हर साल 22 मार्च को दुनियाभर में विश्व जल दिवस मनाया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र ने 1993 से 22 मार्च को विश्व जल संरक्षण दिवस मनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिन पांच तत्वों को जीवन का आधार माना गया है, उनमें से एक तत्व जल है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने विद्यार्थियों को जल के महत्व बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरा विश्व जल संरक्षण के मुद्दे पर एकजुट है। उन्होंने भूजल के बारे में विद्यार्थियो से विस्तार से चर्चा की और जल संरक्षण व संचय की शपथ भी दिलवाई।

इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय लोक अदालत, मौलिक कर्तव्यों व उनके अधिकारों, ई-श्रमिक कार्ड बनवाने, यातायात के नियमों का पालन करने, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण, बंधुआ मजदूरी, मध्यस्थता और सुलह कानूनी साक्षरता, वरिष्ठ नागरिक, बाल श्रम, फैमिली आईडी, कन्यादान योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, हालसा व नालसा की योजनाएं व कार्य, प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में पंपलेट एवं बुकलेट बांटकर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य बृज मोहन, राहुल, कोडिनेटर अशोक जल संसाधन विभाग, हरीश, प्रविंद्र, नवीन, रोहित गोयत सहित कॉलेज स्टॉफ सदस्य व विधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- सरल पोर्टल पर धीमी कार्रवाई के चलते विभागों को दिए सख्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *