सहारनपुर।
सहेलियों ने साथ रहने की जिद पर घर छोड़ दिया। दोनों युवतियां चिट्ठी लिखकर घर से चली गईं। अब दोनों के परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सहारनपुर जनपद में चिलकाना कस्बे के एक मोहल्ला निवासी दो सहेलियां स्वेच्छा से घर छोड़कर चली गईं। उन्होंने परिजनों के लिए छोड़ी चिट्ठी में तलाश न किए जाने की बात लिखी है। इनमें से एक युवती की अगले माह शादी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों से कहा- हमारी तलाश न करना, चिट्ठी में कुछ ऐसा लिख घर छोड़कर चली गईं दो युवतियां
रविवार दोपहर बाद कस्बे के मोहल्ले जाकिर हुसैन में रहने वाली दो सहेलियां अपने घर से गायब हो गईं। इनमें एक की उम्र 22 और दूसरी की 28 साल है। काफी देर बाद जब वे परिजनों को नहीं दिखाई दीं तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। इसी दौरान परिजनों को घर से एक छोटी सी पर्ची मिली, जिस पर दोनों युवतियों ने अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा रही है। उन्हें खोजने की कोशिश न करें। हम दोनों एक साथ रहना चाहते हैं। घर से बहुत दूर जा रहे हैं। अगर हम आपको मिल भी जाएं तब भी वापस नहीं आएंगे। हमें एक साथ रहने दो, वरना मार दो। हम मर जाएंगे, लेकिन शादी नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें:- डीसीएम और कार में जोरदार भिड़ंत; तीन लोगों की मौके पर मौत