कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में टॉफियां खाने से चार मासूम बच्चों की जान चली गई। गांव में एकसाथ चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और तत्काल डीएम और सीएमओ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मृतक बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां है। ये टॉफियां बच्चों के घर के बाहर फेंकी गई थी, जिन्हें बच्चों ने उठाकर खा लिया था।
ये मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला इलाके का है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। इनमें तीन बच्चे सगे भाई बहन है जबकि एक बच्चा उनके घर के पास ही रहता था। पीड़ित पिता के मुताबिक ये टॉफियां उनके घर के दरवाजे पर फेंकी गईं थी, जो एक बच्ची ने उठा ली और फिर चारों बच्चों ने आपस में इसे मिल बांट कर खा लिया। टॉफियां खाने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और फिर उनकी जान चली गई।
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। ये टॉफियां यहां कैसे आई या किसने फेंकी इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और डीएम व सीएमओ के तत्काल मौके पर जाने के आदेश दिए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *