कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस अब सरकार के साथ 2-2 हाथ करने के मूड में है। इसको लेकर कांग्रेस (Congress) 31 मार्च से 7 अप्रैल तक ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। यह प्रदर्शन 3 चरणों में शुरू किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अच्छे दिन की लूट ने भारतीयों का बजट बिगाड़ दिया है। इसने एक तरफ देश के लोगों की आमदनी कम कर दी। दूसरी तरफ महंगाई काफी बढ़ा दी है। रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। गैस, सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala at the AICC HQ. https://t.co/UNcHIuksWM
— Congress (@INCIndia) March 26, 2022
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जिस तरह से लोगों की जेब काटने का काम कर रही है। उससे आम लोग, मध्यमवर्ग, नौकरी पेशा, हर कोई परेशान है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला किया है कि कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी।
बता दें कि ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ को लेकर कांग्रेस के महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की शनिवार को बैठक हुई। इस दौरान अभियान को शुरू करने को लेकर निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान और मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन होगा। इसके लिए थाली बजाओ, महंगाई भगाओ नारा दिया गया है। इसके साथ ही 2-4 अप्रैल को ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा। 7 अप्रैल को प्रदेशों की राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- महंगाई का डबल अटैक; बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, घरेलू LPG सिलेंडर भी हुआ 50 रुपये महंगा