हरिद्वार
संजीव ठाकुर
प्रत्येक रविवार की भांति मां गंगा का स्वच्छता व जागरूकता अभियान गंगा भक्त अमित कुमार मुल्तानिया के नेतृत्व में जटवाड़ापुल ज्वालापुर हरिद्वार मां गंगा के पावन घाट पर चलाया गया तथा टीम के सभी सदस्यों द्वारा देश के युवाओं को मां गंगा के प्रति समर्पित रहने और स्वच्छता के प्रति जागरूक और कार्यशील रहने के लिए निवेदन किया।
अभियान में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित प्रांत संयोजक बजरंग दल उत्तराखंड अनुज वालिया का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ तथा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का इस प्रकार देश व समाज हित में निस्वार्थ भाव से अभियान चलाने के लिए आभार जताया।

अभियान के उपरांत अमित कुमार मुल्तानिया द्वारा आज संरक्षक अनुज वालिया व सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ‘मेरा हरिद्वार सबसे सुंदर’ इस मुहिम व संकल्प के साथ अभियान टीम का नाम “आस्था” घोषित किया तथा सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
अभियान में उपस्थित महिला टीम संयोजिका अनुराधा, अंजलि, सिमरन, गीता बोहरा, प्रिया, मनीषा, मुस्कान, कशिश, हिमानी, ज्योति, अनुज ,हिमांशु राजपूत, दिग्विजय सिंह, राॅकी राजपूत, आयुष, सुमित शर्मा, अजय, प्रेम बहादुर लामा ,अंकुश, लकी, शुभम,संजय, राधेकृष्णा, दीपक शर्मा, राजेन्द्र आदि।
यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन पहुंचे उत्तराखंड
