रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर गंभीर विचार कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे पूछा था कि, क्या वह एक ऐसा अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे जहां लोगों को बोलने और लिखने की आजादी हो, जहां पर विज्ञापन न के बराबर हो। इस पर मस्क ने जवाब दिया कि ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का पालन करने में विफल हो रही है और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
Given that Twitter serves as the de facto public town square, failing to adhere to free speech principles fundamentally undermines democracy.
What should be done? https://t.co/aPS9ycji37
— Elon Musk (@elonmusk) March 26, 2022
प्रणय के इस ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने कहा,
“मैं इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहा हूं.”
