पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी।

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एकबार फिर 100 रुपए के पार चली गई है। वहीं दिल्ली में अब डीजल का नया रेट 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि पेट्रोल का नया रेट 100.21 रुपए प्रति लीटर है।

22 मार्च से लगातार बढ़ रही हैं कीमतें

देश में 22 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ 24 मार्च को छोड़ दें तो हर दिन तेल के दाम बढ़ रहे हैं। 22 मार्च तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर के करीब थी। ऐसे में पिछले 7 दिन के अंदर पेट्रोल 5 रुपए तक महंगा हो गया है। सोमवार तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपए प्रति लीटर थी तो वहीं डीजल की कीमत 90.77 रुपए प्रति लीटर थी।

पेट्रोल और डीजल में हुई ताजा बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 108.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल की कीमत 93.57 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का नया रेट 100.02 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 91.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है। गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 100.59 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का रेट 91.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का नया रेट 100.06 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 91.62 रुपए प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें:- जरूरी दवाओं के लिए अब आपको अधिक पैसा करना होगा खर्च; 800 से ज्यादा दवाइयों की बढ़ेंगी कीमतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *