चम्पावत
उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के सहयोग से चंपावत पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के क्रम में जनपद चंपावत पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित उत्पादों ( पिरूल से बने हैंड बैग, ज्वैलरी सेट, बास्केट, हैंड मेड स्वेटर, स्थानीय जूस, आचार, ऐपण किए हुए उत्पाद आदि अन्य) की बिक्री हेतु थाना ठूलीगाढ़ के सामने स्टॉल लगाया गया है जहां से कोई भी व्यक्ति उक्त उत्पादों को खरीद सकता है।
देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत महोदय द्वारा उक्त स्टॉल का दीप प्रज्वलित कर रिबन काटकर उद्घाटन किया गया तथा सभी महिलाओं को आत्मनिर्भरता के क्रम में आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस परिवार की महिलाओ द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए UPWWA व जनपद चम्पावत पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड को मिली एक और उपलब्धि; विश्व का सबसे विशाल स्फटिक श्रीयन्त्र अब ज्योतिर्मठ में