बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया है। वहीं, जमीन के अंदर दबे पति के शव को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि अवैध संबंध में बाधक साबित होने पर महिला ने प्रेमी और उसके सहयोगियों से पति की गला रेतकर हत्या करा दी थी। मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ गांव निवासी स्व.जगुनंदन प्रसाद के 25 वर्षीय बेटे राजीव कुमार के रूप में की गई है।
राजीव के शव को पुलिस ने पटना जिला के भदौर थाना इलाके के टाल खंधा से बरामद किया है। युवक की निर्मम हत्या की खबर से गांव के लोग चकित हैं। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि भदौर थाना की पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर दफना दिया था। लेकिन शव की पहचान होने के बाद उसे जमीन से खोदकर निकाला गया।
परिजनों ने बताया कि राजीव 25 मार्च को लापता हो गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन कोई सूचना और सुराग नहीं मिलने पर 27 मार्च को चंडी थाने में उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामला दर्ज होने के बाद चंडी थाना पुलिस जांच में जुट गई। मगर पटना जिले के भदौर थाना पुलिस ने राजीव का शव को 26 मार्च को ही अपने इलाके के खंधा से बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करा दिया था।
हालांकि, पहचान नहीं होने के कारण भदौर पुलिस ने शव को जमीन में दफना दिया था।चंडी थाना पुलिस और परिजन भदौर थाना पहुंचे उनकी मौजूदगी में जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला गया और परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान चंडी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों के बताए गए कहानी पर पत्नी को हिरासत में ले लिया। अब पत्नी से गहन तरीके से पूछताछ की जा रही है।
परिवार की मानें तो युवक का पत्नी से अक्सर झगड़ा होते रहता था। महिला का किसी से अवैध संबंध था। अक्सर वह फोन पर व्यस्त रहती थी। इस कारण दंपती में झगड़ा होते रहता था। परिवार का आरोप है कि अवैध संबंध का विरोध पर युवक को मौत के घाट उतारा दिया गया है। वहीं, चंडी थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध के विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:- इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होटल में देह व्यापार; गुरुग्राम से मिला लिंक