देह व्यापार के अड्डों का पकड़ा जाना कोई बड़ी या नई बात नहीं है। यह देह व्यापार का अड्डा अगर उस इलाके में पकड़ा जाए जिसमें कड़े सुरक्षा इंतजामों के चलते परिंदा भी पर न मार सकता हो।
तो अपने आप में चौंकाने वाली बात है। देह व्यापार का यह हाई प्रोफाइल अड्डा देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे अति-संवेदनशील इलाके में चल रहा था। इस सिलसिले में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना पुलिस के मुताबिक यह रैकेट एक आलीशान नामी होटल के अंदर चल रहा था। इस देह व्यापार रैकेट के तार दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से भी जुड़े मिले हैं।
थाना आईजीआई पुलिस के मुताबिक इस देह व्यापार अड्डे को लेकर लंबे समय से सूचनाए मिल रही थीं। अड्डे के भांडाफोड़ के लिए कई बार टीमें लगाई गईं मगर हर बार संदिग्ध आरोपी बच निकल जा रहे थे। इसी बीच कुछ दिन पहले जब एक फिर से पुख्ता जानकारी मिली तो सहायक पुलिस आयुक्त बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना पुलिस की कई विशेष टीमें गठित कर दी गईं। थाना आईजीआई एसएचओ इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर कमाल खान के नेतृत्व में बनी इन टीमों में रमेश चंद, देवेंद्र, नवीन, प्रेम नारायन, दिनेश (सभी सब इंस्पेक्टर), नीतू बिष्ट और मीनू भान (दोनो महिला सब इंस्पेक्टर), ममता, शिमला (दोनो महिला सिपाही) को शामिल किया गया।
ग्राहक को ऐसे फांसा जाता था जाल में
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पुलिस के मुताबिक यह गैंग निजी संबंधों के आधार पर संपर्क में मौजूद लोगों के पास और उन्हीं के कहने पर महंगी कॉलगर्लों की सप्लाई हर जगह करता था। इस गिरोह की मोटी कमाई इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित एयरोसिटी के उस होटल में सबसे ज्यादा होती थी, जहां पुलिस ने छापा मारकर कॉलगर्ल और दलाल को गिरफ्तार किया। दलाल लड़की की तस्वीरें ग्राहक या बिचौलिए के पास व्हाट्सएप पर भेजकर पहले सलेक्ट करवा लेते थे। उसके बाद लड़की की कीमत तय होती थी। सौदा तय होने पर एडवांस रकम मिलने पर दलाल लड़की को होटल तक खुद ही पहुंचाकर चला आता था। बाकी बची रकम लड़की ग्राहक से होटल रूम में पहुंचते ही ले लेती थी। उसी के बाद ग्राहक लड़की को हाथ लगा सकता था।
इसे भी पढ़ें:- जरूरी दवाओं के लिए अब आपको अधिक पैसा करना होगा खर्च; 800 से ज्यादा दवाइयों की बढ़ेंगी कीमतें