गाजियाबाद
मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम सी ब्लॉक में रुपये जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दिनदहाड़े 25लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे जनपद में सनसनी फैल गई।
सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गोविंदपुरम सी ब्लॉक में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया। जब मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर चार पेट्रोल कर्मचारियों को फायरिंग कर भयभीत कर 25 लाख रुपए लूट कर बड़े आराम से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें:- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
