बुलंदशहर।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सभागार बुलन्दशहर में अशफाक सैफी, अध्यक्ष महोदय उ०प्र० अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में मुख्य /जिलाविकास अधिकारी बुलन्दशहर द्वारा जनपद बुलन्दशहर में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि पुत्री शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को विधायक / जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में अनुदान की धनराशि का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाए जिससे जनसामान्य को योजना के बारे में जागरूक किया जा सके।
अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित छात्राओं हेतु संचालित बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलन्दशहर को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में साफ सफाई का विशेष तौर पर जोर देने के साथ ही विद्यालयों परिसर में पेड़ पौधे लगाये जाये, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में 19 बिन्दुओं पर जांच कराकर डोर-टू-डोर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मदरसों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मुख्य धारा से जोडने हेतु विशेष प्रयास किये जाये। जनपद में वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बुलन्दशहर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुलन्दशहर, अपर जिलाधिकारी-प्रशासन, जिला समाज कल्याण अधिकारी बुलन्दशहर, जिला सूचना अधिकारी बुलन्दशहर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलन्दशहर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बुलन्दशहर आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा का गंभीर आरोप; विद्युत विभाग में मची लूट