करनाल
योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सवाल पूछे जाने पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। एक पत्रकार जब उनसे उनके पुराने बयानों का जिक्र करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछता है तो हत्थे से उखड़ जाते हैं।
रामदेव ने पत्रकार को चुप हो जाने की हिदायत देते हुए कहते हैं- क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी? तुम्हारे (मीडिया के) प्रश्नों के उत्तर देने का कोई ठेका ले रखा है मैंने? कर ले क्या कर लेगा। चुप हो जा। आगे कुछ पूछेगा तो ठीक नहीं। हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वीसी और पूर्व पत्रकार ओम थान्वी ने रामदेव के भड़कने का वीडियो रीट्वीट करते हुए उनकी भाषा पर सवाल उठाया है।
रामदेव के झूठ बोलने वाला ये लेटेस्ट वीडियो वायरल है मेरा सिर्फ एक सवाल तमाम मेरे हिन्दू भाइयो से है की क्या इसकी किसी बात का विशवास किया जा सकता है ? क्या इसकी दवाओं पर यकीन किया जा सकता है ? क्यूंकि हमसे पैसे ठगने के बाद ये बोलेगा मेरी पूँछ पाड़ लो ! #ArrestRamdev pic.twitter.com/E4YLZATsEj
— Vasundhra Chauhan (@Dilsedesh) March 31, 2022
वाकया हरियाणा के करनाल का है। बाबा रामदेव अपने दोस्त अभेदानंद से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। इसी दौरान एक पत्रकार ने जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उनसे सवाल किया तो वह भड़क गए। इस सवाल से पहले उसी पत्रकार ने उनसे पूछा था कि आजकल लोग आपको योगगुरु के बजाय लालदेव क्यों कहने लगे हैं। इस पर रामदेव ने कहा कि तेरे पेट में क्यों दर्द हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आहूत की गयी समीक्षा बैठक