भगवानपुर
CO मंगलौर पंकज कुमार गैरोला के अनुभवी मार्गदर्शन एवं SO पी.ड़ी. भट्ट के तेजतर्रार नेतृत्व में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए SI अनिल बिष्ट व अन्य मातहत ने अभियुक्त सहित बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद करते हुए स्मैक सप्लाई कर जनपद की आबोहवा बिगाड़ रहे अपराधिक नेटवर्क पर बड़ी चोट मारी है।
बारह लाख रुपए से अधिक अन्तरराष्ट्रीय कीमती 123.50 ग्राम अवैध स्मैक, डिजिटल तराजू व नगदी बरामद करते हुए भगवानपुर पुलिस ने कई बार झांसा देकर फरार होने में सफल हो चुके शाहपुर भगवानपुर निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर इखलाख को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए स्मैक विक्रेताओं की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है।
स्मैक तस्करी पर बड़ी कार्यवाही होने पर DIG/SSP डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुलिस टीम को प्रोत्साहित करते हुए ढाई हजार रुपए नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें:- अब उत्तराखंड में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर: धामी
