हरिद्वार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहादराबाद पेट्रोल पंप के निकट सिडकुल कम्पनी मे कार्यरत युवक की मिनी बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घायल बाइक सवारों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण एक को मुजफ्फरनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे युवक का जिला चिकित्साल्य मे उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुरकाजी निवासी तीन युवक एक बाइक पर सिडकुल स्थित किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे। जैसे ही उनकी बाइक बोंगला पेट्रोल पंप के नजदीक पहुची वैसे ही बहादराबाद की तरफ से आई मिनी बस ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि अजय पुत्र (20) वर्ष सोमपाल निवासी शकरपुर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। गुरदयाल पुत्र शिवराम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मुज्जफरनगर रेफर कर दिया है। जबकि सुमित पुत्र सुखबीर निवासी तेलहनपुर पुरकाजी का इलाज चल रहा है। मिनी बस चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बस कब्जे में है। पुलिस द्वारा मृतक अजय का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा गया है।
यह भी पढ़ें:- भगवानपुर पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता; बड़ी मात्रा में स्मैक सहित कुख्यात तस्कर गिरफ्तार