जम्मू
कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे के बीच आतंकियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। कश्मीर के शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित पर हमले की घटना सामने आई है। घटना के बाद से ही सुरक्षाबल पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
पीड़ित की पहचान कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के चित्रागाम के रहने सोनू कुमार पलायन के दौरन कश्मीर छोड़कर नहीं गए थे। आतंकियों ने उनके ऊपर सोमवार शाम को फायरिंग की है। हमले में बलजी को तीन गोलियां लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोपिया में सोनू की मेडिकल स्टोर है। पिछले 30 साल से वे कश्मीर में रह रहे हैं। इस हमले के अलावा घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों ने 7 लोगों पर हमला किया है।
लालचौक और पुलवामा में भी आतंकी हमला
इससे पहले श्रीनगर के लाल चौक के पास आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया। पुलवामा में भी आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। पुलवामा में आतंकियों ने दूसरी बार दो गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर हमले को अंजाम दिया। इस हमले में बिहार के दो लोग घायल हुए हैं।
Jammu & Kashmir | Two CRPF jawans injured in a terrorist attack at Maisuma in Lal Chowk, Srinagar.
— ANI (@ANI) April 4, 2022
इससे पहले आतंकवादियों ने रविवार की शाम पुलवामा के नौपोरा इलाके में दो गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी थी। दोनों पंजाब के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें:- सिडकुल कम्पनी मे कार्यरत युवक की मिनी बस की चपेट में आने से मौके पर मौत