अनंतपुर

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल होते देखा गया है, जिसे देख यूजर्स का दिल दहल उठा है। इन दिनों लोगों का क्रेज रॉयल एनफील्ड बुलेट की ओर देखा जा रहा है, जिसे लेकर हर कोई एक लॉन्ग राइड पर जाना चाहता है। वहीं अगर किसी कारणवश उसमें कोई कमी रह जाए तो वह भयंकर परिणाम भी भुगतने के लिए तैयार रखती है।

दरअसल हाल ही में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आया है, जिसे देख रॉयल एनफील्ड बुलेट के दिवाने थोड़ा डरे और सहमे नजर आ रहे हैं। वीडियो को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि मंदिर के बाहर खड़ी बुलेट में अचानक आग लग जाती है और तेज धमाके से आप-पास के इलाके में दहशत फैल जाती है।

वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि नई बुलेट खरीदने के बाद शख्स उसे चलाकर तकरीबन 387 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर में पूजा के लिए आया था। जहां किसी कारणवश बुलेट में अचानक आग लग गई। आग की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, वहीं हर कोई वीडियो को देख सकते में आ गया है।

बता दें कि बुलेट में धमाका होने के बाद सभी को लगा कि यह एक बम धमाका हो सकता है, लेकिन जल्द ही हालत सभी की समझ में आ गया। फिलहाल वायरल हो रही क्लिप को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। जिसे देख हैरान हो रहे यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- सिडकुल कम्पनी मे कार्यरत युवक की मिनी बस की चपेट में आने से मौके पर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *